
Bumper vacancy of Project Engineer-I, Salary 50000, at Bharat Electronics Limite
Created on: 2020-09-22 07:45:50 | Author: Sanjeev Mishra | Home Page | Jobs
BEL Project Engineer Recruitment: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर –I के पदों पर भर्ती के लिए निकाली है वैकेंसी, पात्र कैंडिडेट्स 5 अक्टूबर 2020 तक कर सकते हैं अप्लाई
BEL Project Engineer Recruitment 2020: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने परियोजना इंजीनियर –I के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है. जो कैंडिडेट्स बीई / बीटेक की डिग्री विभिन्न ब्रांच में पास किये हैं वे इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पात्र एवं इच्छुक कैंडिडेट्स को निर्धारित फ़ॉर्मेट पर आवेदन फॉर्म भरकर नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा. आवेदन फॉर्म इस प्रकार भेजा जाय कि वह सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 अक्टूबर के पहले या फिर 5 अक्टूबर तक पहुँच जाए.
पदों का विवरण एवं कुल संख्या:
प्रोजेक्ट इंजीनयर-1 के कुल 14 पद रिक्त पदों को भरे जानें हैं. जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स के 7 पद और मैकेनिकल इंजीनियर के 4 पद और कंप्यूटर साइंस के 3 पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / दूरसंचार / यांत्रिक / कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग की किसी एक ब्रांच में बीई/बीटेक की डिग्री प्रथम श्रेणी में पास होना चाहिए. इसके साथ डिग्री के बाद कम से कम 2 साल कार्यानुभव होना चाहिए.
आयु सीमा: इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सभी कैंडिडेट्स के आयु की गणना 1 सितंबर 2020 को की जायेगी. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी.
सेलरी
1st Year - Rs. 35,000/-
2nd Year –Rs. 40,000/-
3rd Year –Rs. 45,000/-
4th Year –Rs. 50,000/-
अप्लाई कैसे करें?
कैंडिडेट्स अपने आवेदन फॉर्म निर्धारित फ़ॉर्मेट पर भरकर इस प्रकार से भेजें ताकि अंतिम तिथि तक पहुँच जाए. आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2020 है.
कैंडिडेट आवेदन फॉर्म भेजने का पता
सेवा में
Sr. Dy. General Manager (HR),
Naval Systems SBU,
Bharat Electronics Limited, Jalahalli Post,
Bangalore – 560013,
Karnataka
Demand for Job Extension
A delegation met for Job, Congress spokespersons assured
Jharkhand Youth Demand for Vacancies in Various Departments
Good news for the youth of Jharkhand
BIT Sindri begins appointment process of professor
Thousands of youth gathered across the state on the demand for jobs
UP Police Recruitment 2020
PT teachers needed in Jharkhand
SEBI Recruitment 2020: Apply for grade A
Bumper vacancy of Project Engineer-I, Salary 50000, at Bharat Electronics Limite